


बीकानेर। पुलिस अपराध रोकने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए एक्शन में है। पुलिस ने दो घंटे सघन अभियान चलाया। जिसके तहत 186 वाहनों के खिलाफ एक्षन लेते हुए कार्रवाई की। 13 मॉडिफाइड बुलेट साइलेंजसर सीज तथा नौ गाड़िया जब्त की। 72 कारों ंसे काली रील उतरवाई गई। उन पर जुर्माना लगाया गया। वहीं 29 बिना नम्बरी वाहनों को पकड़ा गया। अभियान के दौरान भुट्टों के चौराहे पर एक खड़ी गाड़ी में शराब की पेटियां मिली। पुलिस ने मुताबिक शाम आठ बजे से अब रोजाना वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान आठ बजे के बाद शराब ठेकों पर खड़ी गाड़ियों को भी सीज किया जायेगा।