बीकानेर के लकी सारण मिस्टर इंडिया 2024 के टॉप 4 फाइनलिस्ट बने, मोहनलाल संस के साथ रचा मॉडलिंग का इतिहास

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के प्रतिभावान मॉडल लकी सारण ने मिस्टर इंडिया 2024 के टॉप 4 फाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाकर शहर का नाम रोशन किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता जुलाई 2024 में आयोजित की गई थी, जिसमें लकी ने अपने अद्वितीय अंदाज और आत्मविश्वास से देशभर के प्रतिभागियों के बीच अपनी छाप छोड़ी। लकी सारण का मॉडलिंग के क्षेत्र में यह सफर सिर्फ मिस्टर इंडिया 2024 में जगह बनाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में एक नया इतिहास भी रच दिया। इसमें बीकानेर के प्रमुख ब्रांड मोहनलाल संस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मोहनलाल संस ने लकी को इंदौर टाइम्स के एक प्रमुख इवेंट में शोस्टॉपर वॉक करने का अवसर प्रदान किया, जो बीकानेर के किसी भी मॉडल के लिए पहली बार था। मॉडलिंग इंडस्ट्री में पहले यह प्रथा थी कि शोस्टॉपर वॉक हमेशा सुपर मॉडल्स द्वारा ही किया जाता था, लेकिन सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव के साथ इन्फ्लुएंसर्स को यह मौका मिलने लगा। मोहनलाल संस ने इस चलन को पीछे छोड़ते हुए फिर से सुपर मॉडल्स को शोस्टॉपर बनाने की परंपरा को जिंदा किया, और लकी सारण को इस गौरवमयी वॉक के लिए चुना। लकी सारण के इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने न केवल बीकानेर बल्कि पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। उनकी यह सफलता उन सभी उभरते मॉडल्स के लिए प्रेरणा बनेगी जो अपने शहर से बड़े मंच तक पहुंचने का सपना देखते हैं।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.