सडक़ हादसे में एक जने की मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Two pickups collided, 10 people injured in the accident, injured reached trauma center
Spread the love

बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में एक जने की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक नोखा के कूदसूं का रहने वाला था। वह बज्जू की ओर जा रहा था। बीच रास्ते में सडक़ हादसे का शिकार हो गया। इस आशय की रिपोर्ट मृतक के भाई कूदसूं निवासी  दिलीप विश्नोई पुत्र रामकरण विश्नोई ने पुलिस को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक उसका भाई राजाराम विश्नोई पिकअप चालक   कूदसूं निकवासी अशोक पुत्र हड़मान के साथ जा रहा था।  बज्जू थाना क्षेत्र के चक 05 एमडीएम में पिकअप चालक ने  गफलत व लापरवाही से पिकअप गाड़ी चलाई। जिसके चलते पिकअप का पहिया उसके भाई के ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.