


बीकानेर। बीकानेर जिले के कोलायत थाना क्षेत्र में 26 बाहरी युवकों को पकड़ा है। जिनसे पांच गाडिय़ों को भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस ने इन लोगों से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई रणजीतपुरा पुलिस ने उच्च अधिकारियों की निर्देश व मौजूदगी में की। जिसमें एसपी तेजस्वनी गौतम, एडीशनल एसपी ग्रामीण सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार 26 लोग हैं जो बाहरी अलग-अलग क्षेत्रों के है। जिसमें कुछ अपराधिक प्रवृति के भी है। उन्होंने बताया कि सभी को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है, साथ ही पांच गाडिय़ों को जब्त किया गया है। ये लोग यहां चुनावी माहौल को बिगाड़ने आए थे। जिनसे फिलहाल पूछताछ चल रही है।