युवा वर्ग को नशा पर्वती से दूर रहने का आह्वान

Spread the love

बीकानेर। डॉ बी आर अंबेडकर जन्म महोत्सव जिला आयोजन समिति के द्वारा शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु युवा वर्ग एवं सेवादार संस्थाओं का सम्मान किया गया। इसके साथ साथ अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रति अधिकारों को लेकर सजग रहने की बातों पर मंथन किया गया युवा वर्ग को नशा पर्वती से दूर रहने का आह्वान किया गया। अंबेडकर मिलन समारोह में समिति के प्रेस प्रवक्ता साजन जावा ने बताया कि मिलन समारोह में डॉक्टर सीताराम, डॉ जे के सक्रवाल, जयपाल,विनोद चावरिया, हरि प्रकास वाल्मीकि, महेश मौर्या, राजकुमार, सत्यनारायण देवड़ा, एडवोकेट प्रकाश, गोविंद राम जयपाल, अशोक जनागल, युवा नेता तरुण पंडित, ताराचंद जनागल, भेराराम ढाल, रविदास बौद्ध, पुनीत ढाल, विपिन कड़ेला, मनोज, भीमसेन, मुकेश बारूपाल, अजय, कुणाल, राजकुमार उदयरामसर, दुर्गा राम, राज्यपाल, सीताराम रेगर, गौरीशंकर भाटिया, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.