


बीकानेर। बीकानेर संभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां करंट लगने से पिता-पुत्र समेत तीन जनों की मौत हो गई। यह हादसा कल शाम का बताया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रतनगढ़ में चूरू रोड पर परमाणाताल के पास वेल्डिंग का काम करने वाला कालूराम लुहार (50) जयपुर-बीकानेर एनएच-11 पर होर्डिंग लगा रहा था। कालूराम के साथ उसका इकलौता बेटा अनिल उर्फ अनुराग (21) और दुकान पर काम करने वाले सिमसिया निवासी मुकेश मेघवाल (25) भी था। हाईवे पर पिलर रोपकर क्रेन की सहायता से जब होर्डिंग को ऊंचा किया तो ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से लोहे का होर्डिंग टच हो गया, जिससे तीनों करंट की चपेट में आ गए। वहीं, क्रेन ड्राइवर घटना में बच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को झुलसी हालत में रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।