मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की बीकानेर में तीसरी शाखा का हुआ उद्घाटन

Spread the love

बीकानेर। शहर के सेटेलाइट अस्पताल के सामने मुथूट फिनकॉर्प लिमिटेड की तीसरी शाखा का शुभारंभ हुआ। शाखा का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि उद्योगपति जुगल राठी द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि जुगल राठी ने कहा कि वर्तमान परिवेश में रोजगार और कारोबार को गति देने के लिए पूंजी बाजार के सपोर्ट की बड़ी दरकार है। ताकि समाज के कारोबारी सोच के लोगों को भारतीय रिजर्व बैंक के मानक गाइड लाइन के तहत जरूरतमंदों को पूंजी उपलब्ध हो सके। इस अवसर पर जुगल राठी ने कहा कि मुथूट फिनकॉर्प की बीकानेर की यह शाखा निश्चित ही हमारे शहर वासियों के लिए पूंजी बाजार आधारित सहयोग और सुविधाएं उपलब्ध कराने का कार्य करते हुए जनता के भरोसा जीत सकेगी।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता विजय मोहन जोशी मौजूद रहे वही कंपनी के सीबीओ निहार मालाडे ने कहा कि मुथुट फाइनेंस लिमिटेड भारतीय वित्तीय निगम और देश में ऋण और स्वर्ण ऋण देने वाली गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्था है। हमारी कम्पनी सोने के लेनदेन के वित्तपोषण के अतिरिक्त विदेशी मुद्रा सेवाएं, धन हस्तान्तरण, धन प्रबन्धन सेवाएं, यात्रा और पर्यटन सेवाएँ प्रदान करती है।इस मौके पर जोनल हैड अर्पण चावला, रीजनल मैनेजर आशीष लालपुरिया, एरिया मैनेजर मोनिका सैनी, शाखा प्रबंधक नितिन सेवग उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.