


बीकानेर। किशोर न्याय बोर्ड बीकानेर की सदस्य किरण गौड ने मंगलवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी थाने का अचानक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के एचम रोहिताश भारी ने थाने की समुचित व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। किरण गौड़ ने ए .एस .आई भानीराम से बाल अपचारी बच्चों के रजिस्टर के बारे में जानकारी मांगी तो रजिस्टर जांच करने पर सभी प्रकार का रिकॉर्ड सही पाया गया। निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्था उचित पाई गई। थाने में कोई भी नाबालिक निरुद्ध नहीं पाया गया। निरीक्षण के दौरान भानी राम, रोहिताश भारी, अर्चना विश्नोई, विजेंद्र सिंह साथ रहे।