


बीकानेर। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रो पर योग सत्र आयोजित करने हेतु समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भिजवाया गया। साथ ही हमारे संगठन योग शिक्षक संघ को भी दिया गया। इस कार्यालय आदेश के आधार पर योग शिक्षक बीकानेर की लगभग 15 सीटी डिस्पेंसरियों पर गये। लेकिन बड़े अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि महोदय आपके इस आदेश को केवल एक कोरा कागज माना गया और योग शिक्षकों को केवल निराशा हाथ लगी। अतः महोदय आपसे निवेदन है कि आप कोई ऐसा आदेश या कार्यवाही नोटिस भेजे। जिससे योग शिक्षकों को शहरी केन्द्रों पर लगने के लिए कोई परेशानी न हो अतः आपको निम्न बिन्दुओं पर ध्यान केन्द्रित करवाना चाहता हूँ कि
1. ऐसा कोई आदेश नहीं है कि किसी निजी केन्द्र, एनजीओ एवं अन्य फर्म द्वारा योग शिक्षक लगाए जाए। अतः आपसे निवेदन रहेगा कि आप इसके लिए सभी शहरी केन्द्रों को पाबन्द करें। जयपुर, जोधपुर ग्रामीण, आयुषों में यहां कोई एनजीओ से नहीं लगा। 2. वर्तमान से शहरी केन्द्रों पर एक व्यक्ति अनेक स्थानों पर लगा हुआ है। हम यह नहीं कह रहें कि किसी योग शिक्षक को हटाएं जो पहले काम कर रहा है उसे यथावत रखे। क्योंकि वह भी हमारा भाई-बहन है। लेकिन न्यायसंगत उसे एक जगह रहने को पाबंद करें। आपसे आशा है कि आप उचित कार्यवाही करेंगे। अन्यथा मजबूरन हमें बीकानेर जिले एवं ग्रामीणों के योग शिक्षकों के साथ धरना प्रदर्शन करने में मजबूरन होना पड़ेगा। इस दौरान योग प्रशिक्षक निखिल स्वामी, शुभम स्वामी, प्रफुल्ल व्यास, सांवरमल, गिरधारी आदि उपस्थित थे।