


बीकानेर। शहर के व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में बाल मजदूरी का नया मामला सामने आया है। यहां सांगलपुरा क्षेत्र में एक दुकान पर बाल मजदूरी करवाने पर दुकान मालिक पर मामला दर्ज कराया गया है। ये मामला पुलिस ने ही दर्ज कराया है। पुलिस के मानव तस्करी प्रकोष्ठ के कांस्टेबल राम निवास गोदारा ने सांगलपुरा क्षेत्र में स्थित चिकन कॉर्नर पर एक बालक से काम करवाया जा रहा था। ये बालक उम्र में कम है और नियमानुसार उससे काम करवाना अपराध है। इस आशय की शिकायत मिलने के बाद मानव तस्करी प्रकोष्ठ को सौंपा गया था। प्रकोष्ठ के कांस्टेबल रामनिवास गोदारा ने मौके पर पहुंचकर बालक को मुक्त कराया। अब चिकन कॉर्नर के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।