


बीकानेर। बीकानेर के विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित (पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार) को इंडियन वास्तु और एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च सेंटर भुवनेश्वर (उड़ीसा) में आयोजित 13 वा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन वैदिक कल्चर एंड एस्ट्रोलॉजी 2024 मे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड व गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
डॉ.पुरोहित को यह सम्मान उड़ीसा व अन्य प्राचीन राज्यों के चुनावी व औद्योगिक, आर्थिक क्षेत्र में ज्योतिषीय भागीदारी को लेकर किए गए अनुसंधान व ज्योतिष और वास्तु को इंटरनेशनल लेवल पर एकेडमिक शिक्षा के अंदर उनके द्वारा किए गए अनुसंधान एवं उड़ीसा में राजनीतिक व आर्थिक स्थितियों का विश्लेषण ज्योतिषीय माध्यम से लोगों तक सरल स्थिति में प्रस्तुत किए जाने के उपलक्ष में दिया गया,।
डॉ. पुरोहित को सम्मान स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड का सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह. गोल्ड मेडल, पुष्पाहार व दुपट्टा ओढ़कर सम्मानित किया गया।
पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व जस्टिस प्रमाथ पटनायक अध्यक्ष (उड़ीसा रियल एस्टेट अप्लाइड ट्रिब्यूनल भुवनेश्वर) डॉ पीयूष पीपांशु दास अध्यक्ष इंडियन वास्तु और एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च सेंटर भुवनेश्वर, श्रीमती सुलोचना दास मेयर भुनेश्वरम, डॉ अनंत नारायण जेना, डॉ देवराज दास चीफ एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी, डॉ.प्रो.दिवाकरण इत्यादि ने किया। इस अवसर पर डॉ. पुरोहित ने भारत की आर्थिक स्थिति और आने वाले समय में भारत का स्वरूप दुनिया के अंदर कैसा होगा और ब्रह्मांड की ग्रहण के जनक गतिविधियों का भारत के ऊपर क्या प्रभाव होगा उसके ऊपर अपने विचार प्रकट किया। कार्यक्रम इंडियन वास्तु वह एस्ट्रोलॉजिकल रिसर्च सेंटर उड़ीसा वह कलिंगा इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर समिति भुवनेश्वर ओडीशा के द्वारा 13 वा इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ओंफ इंडियन वेदिक कल्चर एंड एस्ट्रोलॉजी 2024 उड़ीसा भुनेश्वर के होटल एक्सीलेंसी रिसॉर्ट के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से कई ज्योतिष वास्तु व आकल्ट साइंस के विषय से संबंधित कई प्रमुख विद्वानों ने हिस्सा लिया।