


बीकानेर। बीती रात बारिश व आंधी के दौरान एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान मालिक को खासा नुकसान हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत हेमेरां गांव में में रामलाल पुत्र शिवरतन ब्राह्मण के मकान पर बिजली गिरने से मकान की पट्टिया टूट गई व पूरे मकान में दरारें आ गई और बिजली की लाईन व सभी उपकरण जल कर राख हो गए।