


बीकानेर। तेज धमाका होने और आमजन के सहम जाने की खबर सामने आयी है। घटना लूणकरणसर कस्बे की हे। जहां पर आज वन विभाग की नर्सरी में सेना के बम निरोधक दस्ते ने एक बम को डिफ्यूज किया। सभी बम को वायर के साथ जोड़कर रिमोट के माध्यम से डिफ्यूज किया गया। इस दौरान तेज धमाके हुए जो दूर-दूर तक सुनाई दिए। बम के निस्तारण के दौरान भारतीय सेना के जवान, लूणकरणसर थाना की टीम के साथ थाना प्रभारी गणेश कुमार विश्नोई मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार करीब दो महीने पहले मलकीसर की रोही के एक किसान को बम दिखाई दिएं। उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में जीवित बम मिला था। उसको लूणकरणसर पुलिस की सुरक्षा में रखा गया था, ताकि कोई हादसा ना हो। करीब दो महीने के बाद 24 इन्फैन्ट्री डिवीजन के मेजर अमित मुंढे के नेतृत्व में भारतीय सेना का बम निरोधक दस्ता बीकानेर से सोमवार को लूणकरणसर पहुंचा और बम का निस्तारण किया।