


बीकानेर। सोलर प्लांट में काम नहीं देने पर आरोपियों ने पीछा किया तथा जान से मारने की कोशिश की। इस आशय का मामला मोहब्बतपुर आदमपुर हरियाणा हाल प्रतिनिधि डाटा पॉवर इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी लोकराज सिंह जाट पुत्र सूरत सिंह ने नयाशहर थाने में दी है। जिसमें भवानी सिंह व लोकेन्द्र सिंह को नामजद किया गया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि आरोपी उसको सोलर प्लांट में काम नहीं करने दे रहे है। काम मांगने और नहीं देने पर आरोपियों ने 27 अप्रैल रात आठ सवा आठ बजे ऊनमंडी ओवर ब्रिज से पूगल फांंटा तक उसका पीछा किया। आरोप है कि जान से मारने की नियत से उसकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी।