



बीकानेर। जुबिलेंट शिक्षण संस्थान द्वारा गणेश जी के 9वे दिन की पूजा आरती की जा रही है। इस अवसर पर शहर जिला स्वावलंबी महिला संघ की अध्यक्षा मीना जैन को शाला परिवार और शहर के गणमान्य नागरिको के द्वारा सम्मानित किया गया। तिलक लगाकर पुष्प माला और श्रीफल प्रधानाचार्या मधु कंसारा द्वारा प्रदान किया गया। गणेश वंदना पूजा,अर्चना व स्वागत समारोह में शामिल हुए , प्रकाश पड़िहार, दिनेश ढालिया,महावीर जैन, लवेश्वर जैन, विशाल जैन, राजश्री जैन, मीनाक्षी जैन, मंजू शर्मा, डिम्पल दैया,खुशबू सोनी, आदि अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। शाला के छात्र छात्राओं द्वारा भजन आरती का आनंद लिया।