बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में स्कूल वैन व थार गाड़ी में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में तीन जने घायल हुए है। बताया जा रहा है कि चौखूंटी पुलिए के उपर यह हादसा हुआ है। इस हादसे में एक स्कूली बच्चा व एक बच्ची घायल हुए है। जिनके हाथ-पांव में चोटें आई है। जबकि वैन चालक के सिर में चोट आई है। इन तीनों को पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की जानकारी के बाद नयाशहर थाना पुलिस के एएसाआई जिले सिंह मौके पर पहुंचे। घटना के बाद पुलिए पर लंबा जाम सा लग गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद हटवाया गया। पुलिस ने थार गाड़ी व वैन थाने भिजवाई है।