जुगल राठी बने अपनाघर आश्रम रानीबाजार के अध्यक्ष

Jugal Rathi became the president of Apnaghar Ashram Ranibazar
Spread the love

बीकानेर। अपनाघर आश्रम के संरक्षक द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि अपनाघर आश्रम रानीबाजार के अध्यक्ष के रूप में समाजसेवी एवं उद्योगपति जुगल राठी को सर्वसम्मती से अध्यक्ष चुना गया है। अध्यक्ष जुगल राठी आश्रम निर्माण से ही संस्थापक सदस्य के रूप में यहाँ आवासित प्रभुजी को निरंतर अपनी सेवाएं देते रहे हैं। अध्यक्ष जुगल राठी ने बताया कि माँ माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपनाघर आश्रम रानीबाजार जो कि दीन-हीन, मंदबुद्धि, मनोरोगी, लावारिस, आश्रयहीन, परिवार एवं समाजद्वारा तिरस्कृत एवं पीडि़त मानव मात्र की सेवा में संचालित है और यहाँ आवासित प्रभुजी की सेवा करने वालों को साक्षात ईश्वर की सेवा करने जैसा आनंद आता है और मेरे लिए ये गर्व की बात है मुझे अपनाघर आश्रम में अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं देने का मौका मिला है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply