कोविड नियमों की पालना के साथ रविवार को होगी कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा

Today there are 33 new positives reported in 1130 samples
Spread the love

बीकानेर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा कनिष्ठ अभियंता (विद्युत) (डिग्रीधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2020 आयोजन रविवार को प्रथम सत्र में प्रात: 10 से 12 बजे तक 04 परीक्षा केन्द्रों किया जायेगा। रविवार को ही द्वितीय सत्र में कनिष्ठ अभियंता (विद्य़ुत) (डिप्लोमाधारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा-2020 का आयोजन अपराह्न 03 से सायं 05 बजे तक 02 परीक्षा केन्द्रों पर किया जायेगा। जिला परीक्षा समन्वयक एवं अति.जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी ने बताया कि समस्त केन्द्राधीक्षकों को परीक्षा आयोजन के दौरान कोविड-19 के तहत जारी दिशा-निर्देर्शों की अक्षरश: पालना किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। परीक्षा आयोजन हेतु सभी केन्द्रों पर एक दिवस पूर्व नगर निगम द्वारा सेनेटाईजेशन करवाया जाएगा एवं परीक्षा दिवस पर परीक्षार्थियों की थर्मल स्केनिंग चिकित्सा विभाग द्वारा की जाएगी। परीक्षा के सफल संचालन हेतु सतर्कता दल, उपसमन्वयक दल का गठन किया जा चुका है तथा प्रत्येक केन्द्र पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विडियोग्राफी करवाई जाएगी। गौरी ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसाार सभी अभ्यर्थियों का मास्क लगाकर आना अनिवार्य होगा। बिना मास्क के अभ्यर्थियों को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थियों को कोट, टाई, मफलर, जॉकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहन कर नहीं आना है। परीक्षार्थी शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिनमें बड़े बटन नहीं लगे हों, पहन कर आ सकता है। शर्ट पर किसी तरह का बैज नहीं लगा होना चाहिए। महिलाएं अपने बालों में रबड बैण्ड या साधारण किस्म की हैयर पिन लगाकर आ सकती है। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के समय अपना गर्म स्वेटर, जर्सी उतार कर , सिर से स्कार्फ आदि हटाकर तलाशी देनी होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर प्रोविजनल ई-प्रवेश पत्र, एक ऑरिजीनल फोटोयुक्त पहचान पत्र (वोटर आई.डी.कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, आधार कार्ड में से कोई भी एक), एक स्वयं का फोटो तथा एक नीली स्याही का पारदर्शी बॉल पेन लेकर आने की अनुमति होगी।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply