कालू थाना क्षेत्र में पैंथर आने की सूचना से खलबली

Kalu police station area was disturbed by the news of arrival
Spread the love

बीकानेर। कालू पुलिस थाना क्षेत्र के खोडाला गांव की रोही में पैंथर आने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। कालू थाना के एएसआई बाबुलाल के अनुसार गुरुवार को सरदारशहर तहसील के भोजासर गांव की रोही में पैंथर देखा गया था। जिसकी तस्वीर वहां के लोगों ने सोशल मीडिया पर डालते इस पैंथर को देखें जाने की कालू पुलिस थाना क्षेत्र में सूचना दी। उसके बाद बीती रात को खोडाला गांव के ग्रामीणों सूचना दी कि गांव में पैंथर जैसा एक जानवर देखा गया है, पता नहीं क्या है। जिसकी सूचना पुलिस ने वन विभाग को दी। बाबुलाल के अनुसार मौके पर वन विभाग के अधिकारी पर बताएंगे कि पैंथर है या कोई दूसरा जानवर है। कालू थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार लूणकनसर से वन विभाग के रैंजर व कालू थाना के पुलिसकर्मी क्षेत्र में खोजबीन कर रहे हैं। बीकानेर वन विभाग के अधिकारियों को अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं मिली है। बहरहाल क्षेत्र में कौतूहल व भय का माहौल बना हुआ है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply