कामिनी भोजक ‘मैयाÓ बनी राष्ट्रीय सचिव

Kamini Bhojakar 'Maiya' becomes National Secretary
Spread the love

बीकानेर। समाजसेवी कामिनी भोजक ‘मैयाÓ को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कुमार कौशिक के निर्देशानुसार राष्ट्रीय महासचिव एम ए खान ने राष्ट्रीय मंत्री मनोनीत किया है। कामिनी भोजक का चयन उनके सामाजिक कार्य और महिला एवं बाल विकास के लिए किए जा रहे कार्यो को देखते हुए किया गया। संगठन के महासचिव एम ए खान ने कहा ऐसे जागरूक नागरिकों की आज आवश्यकता है ताकि वंचितों और जरूरतमंदों को उनका सम्पूर्ण सरकारी लाभ मिल सके। नितिन वत्सस ने बताया कि कामिनी भोजक के राष्ट्रीय सचिव बनने पर बीकानेर के लोगो ने उनको बधाई और शुभकामनाये प्रेषित करते हुए अनित कुमार कौशिक और एम ए खान का आभार व्यक्त किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर

Leave a Reply