






बीकानेर। वैश्विक कोरोना महामारी के संक्रमण से सुरक्षा एवं बचाव के लिये गुरूवार को खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान के मंत्री बलवंत सिंह रावत ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को डबल लेयर के 500 खादी के मास्क वितरण करने के लिये नि:शुल्क उपलब्ध कराये गये। इस मौके पर खादी संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 महामारी के मध्यनजर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष, राज्य निदेशक एवं राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड सचिव के निर्देशानुसार बीकानेर जिले की खादी संस्था समितियों द्वारा खादी के 500-500 मास्क जिला कलक्टर के माध्यम से नि:शुल्क वितरित किये गये है। जिले में 32 खादी संस्था समितियां कार्यरत है जिनमें अभी तक करीब 10 संस्थाओं ने खादी के मास्क उपलब्ध करा दिये है। उन्होंने बताया कि मॉडिफाईड लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रेल से ग्रामोद्योगी इकाईयों एवं खादी संस्थाओं द्वारा लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए उत्पादन कार्य शुरू कर रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक 23 खादी संस्थाओं द्वारा उत्पादन कार्य किया जा रहा है जिसमें 510 कतिन एवं 85 बुनकरों को रोजगार दिया जा रहा है तथा 51 ग्रामोद्योगी इकाईयों द्वारा कार्य शुरू कर 240 लोगों को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन संस्थाओं में कार्यरत सभी कतिन-बुनकरों को भी खादी के मास्क नि:शुल्क वितरित किये गये है। जिला कलक्टर को मास्क उपलब्ध करवाने के दौरान एकाउंटेंट अरम चंद एवं गोविंद भी साथ में मौजूद थे।