रसोईशाला भी होनी चाहिए सैनेटाइज

Kitchen should also be sanitized
Spread the love

बीकानेर। लॉकडाउन के दौरान लगातार जरूरतमंदों के लिए भोजन की सेवा दे रही जनता रसोई के आसपास के क्षेत्र में नगर निगम की ओर से आज सैनेटाइजर करवाया किया। इस दौरान पीबीएम हेल्प कमेटी बजरंग छीपा ने बताया कि प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के लिए बनने खाने को लेकर रसोईशाला के आसपास के क्षेत्रों में सैनेटाइज करना बेहद ही आवश्यक कार्य है। जिससे संक्रमण न फैले।

Leave a Reply