


बीकानेर। खैरपुर पंचायत सभा बीकानेर की ओर से समाज का वार्षिकोत्सव शहीद दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 27 अगस्त 23 रविवार को सायं 5 बजे राजविलास खैरपुर भवन में आयोजित होगा। समाज के अध्यक्ष सतीश मुटरेजा ने बताया कि समाज की शेक्षणिक,सामाजिक, आध्यात्मिक एवं उल्लेखनीय कार्य में अव्वल रहने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। समाज के महासचिव राज कुमार मधान ने बताया की समाज के 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ट जनों का सम्मान किया जाएगा।समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी महेश मेहता के अनुसार समाज की विभिन्न प्रतिभाओं द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।समाज के सरंक्षक त्रिलोकी प्रकाश मेहता ने बताया की विभाजन के समय हुए समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी समाज के वरिष्ट उपाध्यक्ष लीलाधार खत्री ने बताया कि समाज सेवा,अध्यात्मिक,धार्मिक क्षेत्र एवं कोरोना समय में सेवा करने श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया जाएगा, रामकिशन बजाज, सुनील मिड्ढा, सत्यनारायण खत्री ओमप्रकाश मुखीजा,सुनील घोगीया, कपिल उतरेजा आदि को कार्यक्रम की तैयारियो की जिमेदारी सोपी गई एवं समाज के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण कुमार मेहता ने समाज के सभी सदस्यों को कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।