


बीकानेर। नागौर से आ रहे पति को पत्नी व सालों ने मिलकर पीटा। इस आशय की रिपोर्ट बीरमाना निवासी दीनदयाल ने आरोपी पूजा, सचिन व सौरभ के खिलाफ गंगाशहर थाने में मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि 7 मई को वह इनके साथ नागौर से आ रहा था। बीच रास्ते में इन्होंने उसके साथ मारपीट की तथा बीच रास्ते में छोडक़र चले गये।