


बीकानेर। नोखा पुलिस ने 64 किलो 310 ग्राम डोडा पोस्त के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी से डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है। नोखा थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि बुधवार को नोखा पुलिस ने गश्त के दौरान रोही रायसर में आरोपी रायसर निवासी जगदीश बिश्नोई के कब्जे से 64 किलो 310 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। घटना में काम में ली गई बिना नंबर की बोलेरा कैम्पर जब्त की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।