बीकानेर के इस गांव में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का निर्णय, दी चेतावनी

Spread the love

बीकानेर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आता जा रहा है। वैसे-वैसे लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज होने लगी है। लोगों को लग रहा है कि चुनाव के चलते उनकी मांगें पूरी हो सकती है। ऐसे में अब लोग चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लेने लगे है। ऐसा ही निर्णय बीकानेर सुरनाणा, लूणकरनसर तहसील के धीरेरां स्टेशन क्षेत्र के खारी गांव के लोगों ने लिया है। इन्होंने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर ट्रेनों के ठहराव नहीं होने की वजह से हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए दो ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। ग्रामीणों ने ऋषिकेश से बाड़मेर, बाड़मेर से ऋषिकेश तथा जोधपुर-बठिंडा, बठिंडा-जोधपुर ट्रेनों के ठहराव की मांग की है। इनका कहना है कि कोरोना काल के बाद से इन दोनों गाडिय़ों का ठहराव हटा देने की वजह से ग्रामीणों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है। जिसकी वजह से खारी समेत आसपास के आधा दर्जन से भी अधिक गांवों के लोगों को ऊंट गाड़ों से धीरेरां रेलवे स्टेशन पहुंचकर उक्त गाडिय़ों को पकड़ पाते है। इनका कहना है कि लम्बे समय से उक्त रेलगाडिय़ों के ठहराव की मांग कर रहे है। इसके बावजूद सुनवाई नहीं हो रही है। जल्द ही प्रशासन व सरकार ने इस बारे में कोई कदम नहीं उठाया तो ग्रामीण लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.