


बीकानेर। नापासर पुलिस थाने में सडक़ हादसे के ढाई महिने बाद मृतक के पुत्र की ओर से चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। बता दें कि इस हादसे में बुजुर्ग नौरंगदेसर निवासी पुरखाराम जाट की मौत हो गई थी। दरअसल, मामला 24 मार्च का बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट धनराज जाट ने पिकअप चालक बरसिंहसर निवासी परमानन्द जाट ने गफलत व लापरवाही से पिकअप गाड़ी को चलाते हुए सडक़ किनारे खड़े उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौत हो गई। दरअसल, मामला 24 मार्च का बताया जा रहा है। किंतु पिकअपप चालक के खिलाफ मामला अब दर्ज करवाया गया है।