


बीकानेर। बीकानेर जिले के पांचू थाना क्षेत्र में एक विवाहिता घरेलू क्लेश के चलते अपने तीन बच्चों के साथ घर की बाखळ में बने पानी के टांके में कूद गई, जिससे चारों की मौत हो गई। घटना के समय विवाहिता और उसके बच्चे ही घर पर थे। थानाधिकारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि स्वरूपसर गांव की रोही में गोपीराम अपनी पत्नी नैनी देवी व बच्चों के साथ खेत में ढाणी बनाकर रहता है। गुरुवार को घर के सभी सदस्य दूसरे खेत को जोतने के लिए गए हुए थे। पीछे से नैनी देवी अपने एक वर्षीय बेटे भुवेश, पांच वर्षीय बेटी उर्मिला एवं सात वर्षीय बेटी पूजा के साथ घर की बाखळ में बनी पानी की कुंडी में कूद गई, जिससे चारों की मौत हो गई। घटना की सूचना शाम पांच बजे मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची। कुंड में पानी अधिक होने के कारण जनरेटर पम्प से कुंड का पानी निकाला गया। उसके बाद पूजा व उर्मिला के शव निकाले गए।
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था। मृतका का पति शराब पीने का आदी है। गुरुवार सुबह भी विवाद हुआ। इसके बाद परिवार के लोग पांच किलोमीटर दूर दूसरे खेत चले गए। उनके साथ नैनीदेवी का बड़ा बेटा पुखराज भी गया, जिस कारण से वह बच गया।