


बीकानेर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीकानेर दौरे की खबर सामने आ रही है। हाल फिलहाल अधिकारिक तौर पर पीएम मोदी का दौरा तय नहीं हुआ है। छत्तरगढ़ में पीएम मोदी की बड़ी सभा हो सकती है। इसको लेकर स्थान चिह्नित को लेकर भी पिछले दिनों हलचल बढ़ी थी। प्रशासन को भी पीएम मोदी के बीकानेर दौरे के संकेत मिले है। बताया जा रहा है कि इसी माह पीएम मोदी का बीकानेर दौरा हो सकता है। वे यहां भारतमाला प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसी के साथ पीएम मोदी द्वारा जामनगर लुधियाना ग्रीन कोरिडोर के लोकार्पण करने के भी समाचार मिले है।