


बीकानेर। सन्त निरंकारी मिशन की सामाजिक संस्था सन्त निरंकारी चेरिटेबल फाउण्डेशन के द्वारा देश भर में 24 अप्रैल को रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जायेगा।जिसके अंतर्गत देशभर कि लगभग सभी ब्रांचों में रक्तदान शिविर लगाए जायेंगे।इसी क्रम में मिशन की बीकानेर ब्रांच में यह शिविर कल 24 अप्रैल को प्रातः 8.00 से 12.00 बजे तक रानीबाजर स्थित सन्त निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित किया जाएगा। युगदृष्टा बाबा हरदेव सिंह जी महाराज द्वारा सन 1986 में आरंभ हुई परोपकार की यह मुहिम महाभियान के रूप में आज अपने चरमोत्कर्ष पर है।इन शिविरों में अब तक 13,31,906 यूनिट रक्त मानवता की सेवा हेतु समर्पित किया जा चुका है और ये सेवाएं निरंतर जारी हैं।