विशेष योग्यजन पेंशन और पालहार योजना से मिला संबल, बच्चों को पढ़ाने का सपना हो रहा साकार

Spread the love

बीकानेर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में सामाजिक सुरक्षा की दिशा में ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। इनसे गरीब और जरूरतमंद परिवारों को संबल मिला है। नोखा के चंद्र प्रकाश गोयल का परिवार ऐसा ही एक परिवार है, जो सरकारी मदद की बदौलत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन यापन कर रहा है।
चंद्रप्रकाश गोयल की धर्मपत्नी श्रीमती आशा देवी दृष्टि बाधित दिव्यांग हैं। जब वह दो वर्ष की थी तो उसका एक पैर पोलियोग्रस्त हो गया। इससे उनकी परेशानी और बढ़ गई।
कुछ समय पूर्व जब उन्हें मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन और पालनहार योजना के बारे में सुना तो उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय में पहुंचकर विभाग के संयुक्त निदेशक श्री एलडी पंवार से इन योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली।
इसके बाद उन्होंने इनका आवेदन किया और सामान्य औपचारितकताओं के साथ ही उन्हें दोनों योजनाओं का लाभ मिलने लगा। श्रीमती आशा देवी ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन पेंशन योजना के तहत प्रति माह साढे ग्यारह सौ रुपए मिल रह हैं। यह राशि इस माह से बढ़कर साढे बारह सौ प्रतिमाह हो जाएगी।
वहीं उनके दो बच्चों शिवम और मोली को पढ़ने के लिए पालनहार योजना के तहत साढे सात सौ-साढे सात सौ रुपए प्रतिमाह मिल रहे हैं। जल्दी ही उनका बेटा शिवम छह वर्ष को होने वाला है। फिर उसे योजना के तहत पंद्रह सौ रुपए मिलने लगेंगे। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस, जूते और स्वेटर आदि लाने के लिए दो-दो हजार रुपए की एकमुश्त वार्षिक सहायता भी मिली।
श्री गोयल ने बताया कि वे वस्त्र सिलाई का कार्य करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनके लिए बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा पाना दूर की कौड़ी है, लेकिन मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के निर्देशानुसार मिलने वाली इस राशि की बदौलत वे बच्चों को अच्छे स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार कर रहे हैं। श्री गोयल ने बताया कि उनकी पत्नी भी कपड़े सिलाई में उसका सहयोग देती है। इससे उनका परिवार का गुजार अच्छी तरह से हो रहा है।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.