


बीकानेर।: पूर्व नेता प्रतिपक्ष व राज्य कृषि उधोग विकास बोर्ड के चैरमेन केबिनेट मंत्री रामेश्वर लाल डूड़ी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के लिए आज बीकानेर में तुलसी सर्किल पर यूथ कोंग्रेस के जिला महासचिव तरुण पंडित के नेतृत्व में कोंग्रेस कार्यकर्ताओं में गौ माता को हरा चारा खिलाकर डूड़ी साहब शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की कोंग्रेस नेता पंडित में बताया की डूड़ी साहब किसानो आम जन युवाओं के नेता है यूथ को हमेशा डूड़ी साहब ने अग्रणी पंक्ति में रखा हम ईश्वर से प्राथना करते है की डूड़ी साहब बहुत जल्दी उसी उत्साह ऊर्जा के साथ हमारे बीच आएँगे इस अवसर पर वाल्मीकि यूथ क्लब बीकानेर के अध्यक्ष व अजाक के सचिव साजन कुमार जावा यूथ कोंग्रेस के अंकित तेजस्वी, युवा नेता रोहित चाँवरिया शहर कोंग्रेस कमेटी विधानसभा पूर्व के ब्लॉक सचिव राहुल विवाल, विशाल वाल्मीकि, संतोष चांगरा, अजय, सुमित समेत यूथ कोंग्रेस कार्यकर्ताओं में डूड़ी साहब के उत्तम स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की