श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्रीमाली का बीकानेर आगमन पर सर्किट हाउस में हुआ स्वागत

Spread the love

बीकानेर। राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष व श्रम सलाहकार बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री, राजस्थान सरकार) जगदीश श्रीमाली के बीकानेर आगमन पर बीकानेर इंटक के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सर्किट हाउस में स्वागत किया गया । बीकानेर यूथ इंटक के प्रवक्ता अब्दुल क़दीर ने बताया की सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने हेतु बीकानेर आये राजस्थान इंटक प्रदेशाध्यक्ष श्रीमाली ने सर्वप्रथम देशनोक पहुंचकर करणी माता मंदिर में दर्शन किये ततपश्चात पुनः बीकानेर सर्किट हाउस पहुंचकर इंटक के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली गयी,इस बैठक में विधुत विभाग व अन्य विभागों इंटक कार्यकर्ताओ से जुड़े बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर राजस्थान इंटक के प्रदेश जनरल सेकेट्री रमेश व्यास, राजस्थान इंटक के संयुक्त महामंत्री शिव नारायण पुरोहित, राजस्थान यूथ इंटक के प्रदेश महामंत्री महेंद्र देवड़ा,महंत मोती गिरी महाराज (बागिनाडा. मंदिर) बीकानेर यूथ इंटक के महामंत्री मनीष स्वामी, जुगनू नायक,नत्थु सिंह,दिवाकर पारीक, गौरी शंकर, मनमोहन सिंह, शिव राठौड़, मनोज चौहान,तरुण तँवर, अशोक बिस्सा, निर्मल देवड़ा, शहजाद उल हक़ कैलाश गहलोत (कॉंग्रेस नेता), विशाल गहलोत, मिलन गहलोत, हनुमान महात्मा, रामलाल चौधरी (किसान नेता)बीरबल नेयण,महिमा गहलोत, मधुबाला, मीनाक्षी गहलोत,आदि मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.