


बीकानेर। बीकानेर के लूणकरनसर थाना क्षेत्र के हंसेरा गांव में शनिवार को चार्जिंग में लगे मोबाइल की बैटरी फटने से लगी आग में तीन जने झुलस गये। आग में नगदी, सोने-चांदी के जेवर व घर का सामान भी जल गया। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त झोपड़े में तीन महीने की तपस्या पुत्री मुकेश और मानव (2) पुत्र मघाराम सो रहे थे। घायल मुकेश के भाई रमेश ने बताया कि विवो कंपनी का स्मार्टफोन चार्ज में लगा हुआ था। सवेरे दस बजे अचानक उसकी बैटरी फट गई। जिससे तपस्या 35 फीसदी झुलस गई। घायलों को पीबीएम अस्पताल लाया गया। जहां इनका इलाज चल रहा है।