पंजाबी महासभा ने रविन्द्र रंगमंच में धूमधाम से मनाया वैशाखी पर्व

Spread the love

बीकानेर। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा, बीकानेर जिला ईकाई की ओर से वैशाखी पर्व पर स्थानीय रवीन्द्र रंगमंच पर बड़े घूमधाम के साथ सायं 07.30 बजे से मनाया गया। वैशाखी पर्व के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के अशोक मेहता-अध्यक्ष, रमेश के. मदान राष्ट्रीय सलाहकार, अरविन्द मिड्ढा-प्रदेश अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि आरदणीय विमिशानन्द महाराज मठाधीश शिवबाड़ी मंदिर, बीकानेर, रामेश्वरानन्द महाराज, सागर आश्रम बीकानेर, डॉ. राजेश कुमार धूडिय़ा, डीन, स्नातकोत्तर अध्ययन महाविधालय, राजुवास, बीकानेर, पूजा भारती छाबड़ा, राष्ट्रीय अध्यक्ष-शराब बन्दी आन्दोलन, सत्यप्रकाश आचार्य, पूर्व शहर अध्यक्ष भाजता, बीकानेर, रमेश कुमार आहुजा पूर्व अध्यक्ष पंजाबी समाज अलवर, रितेश अरोड़ा, अध्यक्ष पंजाबी समाज व्यास कॉलोनी, अलर्ट भारत समाचार पत्र के प्रधान सम्पादक निखिल चावला थे। वैशाखी पर्व का कार्यक्रम मंगलवार 15 अप्रैल 2025 को ठीक 07.30 बजे प्रारम्भ हो गया। पंजाबी समाज के परिवारजनों से रविन्द रंगमंच में स्थापित सभी कुर्सीयों खचाखच भर गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रजवल्लन, माल्याअर्पण एवं वंदना की गई। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा बीकानेर जिला ईकाई के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ठ अतिथियों का बतौर माला, शॉल एवं प्रतिक चिन्ह के द्वारा स्वागत एवं सम्मान किया गया। स्वागत करने वालों में गोविन्द ग्रोवर-अध्यक्ष, बीकानेर जिला ईकाई सतीश कुमार खत्री-प्रदेश मंत्री, प्रेम प्रकाश खत्री-प्रदेश मंत्री जय कृष्ण गोम्बर, लेफिनेन्ट कर्नल अनुज बवेजा-संरक्षक, मुकेश कुमार धूडिय़ा-महासचिव, राकेश आहुजा-सचिव, जगदीश मदान कोषाध्यक्ष सुनील गोगिया, नरेश गुरेजा,   नरेन्द्र खत्री, ओमप्रकाश झांम, जितेन्द्र नैयग्र, दीपक पाहुजा अनिल पाहुजा, चन्द्र आहुजा उपस्थित थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा यथा प्रीत मदान के द्वारा पंजाबी डांस, गितांश अरोडा के द्वारा प्यानो वादन, सुनील शादी के द्वारा धार्मिक भजन गायन, साक्षी एवं पार्टी के द्वारा पैरोडी डांस, सुरेश मदान के द्वारा गीत, शाही भंगडा पाटी व्यास कॉलोनी के द्वारा भंगडा आदि प्रस्तुतियों दी गई। वैशाखी पर्व पर 75 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 11 वृदजनों का माला, शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दौरान ही मुख्य अतिथि रामेश्वरानन्द महाराज, अशोक मेहता, अरविन्द मिढढा के द्वारा उद्बोधन किया गया। अशोक मेहता जी ने पंजाबी समाज के एकजूट होने एवं कमजोर वर्ग के लोगों की आर्थिक मदद देने की गुजारिश की। अरविन्द मिढ्डा ने राष्ट्रीय पंजाबी महासभा की टैग लाईन सत्कार एवं सहायता को आगे बढ़ाये जाने के कथन का पूरजोर समर्थन एवं इसकी ईमानदारी से पालना किये जाने की सिफारिश की। कार्यक्रम के दौरान ही अरविन्द मिढ्ढा-प्रदेश अध्यक्ष की बेरोजगार एवं अल्प आय वर्ग की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने की स्वंय की सोच के अनुरूप ही स्व. स्वदेश चौपड़ा मैमोरियल, नि:शुल्क सिलाई सेन्टर के नाम से से बीकानेर के पटेल नगर में खोले जाने का विधिवत् उद्घाटन आदरणीय रामेश्वरानन्द महाराज के कर कमलों से करवाया। कार्यक्रम के अन्त में बीकानेर जिला ईकाई के अध्यक्ष गोविन्द ग्रोवर के द्वारा सभी अतिथियों का एवं पंजाबी समाज के परिवारजनों का जो कार्यक्रम में शरीक हुए थे धन्यवाद ज्ञापित किया एवं निवेदन किया कि आप उपस्थित जनों के द्वारा कार्यक्रम को सराहा गया महासभा का प्रयास रहेगा कि आगामी वर्षों में पंजाबी समाज के पर्वो में पर ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित होते रहेगें। अंत में सभी उपस्थितजनों के द्वारा लंगर प्रसाद लिया गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.