


बीकानेर। श्री नव दुर्गा प्रेम मंडल सेवा संस्था द्वारा 27 अप्रैल रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। संस्था सचिव सतीश मुटरेजा ने बताया कि संस्था के सेवा और भक्ति के स्वर्णिम 50 वर्ष पूर्ण होने पर रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है। संस्था अध्यक्ष कुलदीप तुलसेजा ने बताया कि खैरपुर भवन, राजविलास में आयोजित रक्तदान शिविर में 18 वर्ष से 55 वर्ष तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।
संस्था के सयुंक्त सचिव सुनील मिड्ढा (बंटी) ने बताया कि रविवार को सुबह 8 बजे पीबीएम के चिकित्सक मय टीम द्वारा रक्तदान शिविर प्रारम्भ कर दिया जाएगा जो सायं 3 बजे तक चलेगा। संस्था संरक्षक मनोहर लाल छाबड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवबाड़ी अधिष्ठाता स्वामी विमर्श नंद गिरी जी महाराज, विशिष्ट अतिथि महावीर रांका भाजपा नेता पूर्व अध्यक्ष यूआईटी श्री युधिष्ठिर सिंह भाटी एवं आयुक्त नगर निगम बीकानेर यशपाल आहूजा एवं डाक्टर गुंजन सोनी प्राचार्य एस पी मेडिकल कॉलेज बीकानेर होंगे। मोहित गाबा ने बताया कि रक्तदान शिविर को लेकर युवा वर्ग में काफी जोश है। रक्तदान शिविर हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है, जिसमें रामकिशन बजाज, मदन अरोड़ा, वैभव बजाज, लीलाधर खत्री, अरविंद, जलेश, हुनर खत्री, करण जुलाह, नवीन अरोड़ा, अर्पित अरोड़ा, दुर्गेश गाबा, विजय छाबड़ा, भूपेश छाबड़ा, रवि राजपाल, महेंद्र सुगंध, मोहित अरोड़ा, अमित झाम्ब,इलेश, चिन्मय आदि कार्यकर्ता रक्तदान शिविर की तैयारियों में जुटे हुए है।शिविर स्थल में पंजीकरण काउंटर पर रक्तदान के बाद सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।