हरिके से छोड़ा गया पानी बीकानेर की ओर रवाना, 21 मई तक पहुंचने की उम्मीद

Spread the love

बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में पानी की सप्लाई प्रभावित होने के बाद अब राहत भरी खबर सामने आई है। हरिके और फिरोजपुर फीडर से तीन दिन पहले छोड़ा गया पानी अब राजस्थान की ओर बढ़ रहा है और उम्मीद है कि यह 21 मई तक बीकानेर के शोभासर जलाशय तक पहुंच जाएगा। गौरतलब है कि 9 मई को सेना की आवश्यकताओं के चलते पंजाब के हरिके और फिरोजपुर फीडर से राजस्थान को पानी देना बंद कर दिया गया था। इसके कारण इंदिरा गांधी नहर के ज़रिए बीकानेर सहित कई इलाकों में सप्लाई बाधित हो गई थी। हालांकि 12 मई को हरिके से और उसके कुछ ही समय बाद फिरोजपुर से दोबारा पानी छोड़ा गया। हरिके से करीब 1600 क्यूसेक और फिरोजपुर से लगभग 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो अब राजस्थान पहुंच रहा है। इधर, बीकानेर के बीछवाल जलाशय में 30 क्यूसेक पानी की आवक शुरू हो चुकी है, जिससे आधे शहर की जलापूर्ति जारी है और संकट की स्थिति नहीं बनी है। जलदाय विभाग के एक्सईएन मनोज मीणा के अनुसार, शोभासर जलाशय में वर्तमान में केवल 2.87 मीटर पानी शेष है और यह प्रतिदिन लगभग 23 सेमी की दर से घट रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही तो आगामी तीन दिनों में जलाशय का जलस्तर न्यूनतम सुरक्षित स्तर पर पहुंच जाएगा, जिसके बाद इसे शटडाउन कर पॉन्डिंग से पानी की आपूर्ति की जाएगी। फिलहाल विभाग ने बीछवाल जलाशय को प्राथमिक स्रोत मानते हुए मजबूरी में 243 पॉन्डिंग को तोड़कर पानी वहां पहुंचाया है ताकि शहर की आधी आबादी को नियमित जलापूर्ति मिल सके। शोभासर जलाशय को पानी मिलने तक यह व्यवस्था बनी रहेगी।विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हरिके और फिरोजपुर से छोड़ा गया पानी 21 मई तक शोभासर जलाशय में पहुंच जाएगा, जिससे जलस्तर सामान्य हो सकेगा और फिर पूरे शहर को सुचारु रूप से पानी उपलब्ध कराया जा सकेगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.