


बीकानेर। नेशनल राईफल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की तरफ से आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में बीकानेर के उधव सिंह हरासर ने सिल्वर मैडल जीता। उधव ने यह मेडल शॉट गन इवेन्ट के तहत क्ले पिजॉन शूटिंग नेशनल चैम्पियनशिप मैन वर्ग में जीता। इनके साथ राजस्थान के पृथ्वीराज सिंह जयपुर व प्रताप सिंह जयपुर रहे। नई दिल्ली के करणी सिंह स्टेडियम में 11 दिसम्बर से 19 जनवरी तक चल रही है इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल गुजरात व बॉन्ज मेडल उत्तर प्रदेश की टीम ने जीता। अजमेर मेओ में अध्ययनरत उधव सिंह हरासर बीकानेर के विश्वजीत सिंह हरासर के पुत्र हैं। बचपन से ही इन्होंने शूटिंग में कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हुए पदक जीते हैं।