


बीकानेर। बीकानेर की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब से लदा एक टैंकर पकड़ा है। जबकि पुलिस को देख शराब से लदे टैंकर को छोड़ इसमें सवार तस्कर फरार होने में कामयाब हो गए। यह कार्रवाई नोखा थाना पुलिस ने की है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने फरार हुए तस्करों को जल्द ही पकड़ लेने का दावा करते हुए बताया कि संदेह के आधार पर जब पुलिस ने टैंकर को रूकवाया तो आरोपी इस टैंकर को मौके पर छोडक़र फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि टैंकर में शराब की तस्करी करने के लिए तस्करों ने नायाब तरीका निकाला है। टैंकर छोडक़र भागने पर पुलिस ने जब टैंकर की तलाशी ली तो सामने आया है कि टैंकर चालक की सीट के पीछे एक फिल्मी स्टाइल मेें बॉक्स बना हुआ है। इस बॉक्स के माध्यम से रास्ता सीधे-सीधे टैंकर तक पहुंचता है। जब पुलिस इसके अन्दर तक पहुंची तो उसमें लदी शराब को देेखकर दंग रह गई। टैंकर के अन्दर अवैध शराब के 300 कार्टून भरे मिले। फिलहाल पुलिस ने अवैध शराब व टैंकर को जब्त कर लिया है तथा टैंकर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।