


बीकानेर। बीकानेर-सादुलपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित रतनगढ-मोलीसर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य हेतु पूर्व में अधिसूचित रेलसेवा मार्ग परिवर्तित के स्थान पर अपने निर्धारित मार्ग से संचालित होगी। इस कारण यह रेलसेवा रीशडयूल रहेगी ।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12404, लालगढ- सूबेदारगंज (प्रयागराज) रेलसेवा दिनांक 19.01.25 ( 01 ट्रिप) को लालगढ से 01 घंटा 30 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी तथा अपने निर्धारित मार्ग से होकर संचालित होगी।