


बीकानेर। बीकानेर स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर वीर सावरकर पर्यावरण सेवा समिति की प्रेरणा से श्री करणी ट्रेडर्स के भंवरलाल स्वामी एवं भंवर सिंह बिलौचिया के सौजन्य से पीबीएम नेत्र चिकित्सालय की ऑपरेशन थिएटर इंचार्ज वीणा व्यास को 2000 काले चश्मे सप्रेम भेंट किए गए। उल्लेखनीय है कि पीबीएम नेत्र चिकित्सालय में मोतियाबिंद और अन्य नेत्र रोगियों की आवश्यकता एवं उपयोगिता को देखते हुए समिति की प्रेरणा और भामाशाहों के सहयोग से पिछले एक वर्ष से भी अधिक समय से लगातार काले चश्मे भेंट किए जा रहे हैं। इस अवसर पर बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, साहित्यकार और शिक्षाविद जानकीनारायण श्रीमाली , श्रत्रिय महासभा बीकानेर संभाग अध्यक्ष करणप्रताप सिंह सिसोदिया, सीताराम कच्छावा, सेवा समिति के अध्यक्ष मदनलाल मोदी एवं सदस्य उम्मेद सिंह राजपुरोहित, ज्ञानप्रकाश यादव, रूद्र प्रताप यादव, उमेश भाटी, मोहित राजपुरोहित इत्यादि उपस्थित रहे।