पं.नंदकिशोर भारत गौरव सम्मान व सिल्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड् से सम्मानित 

Spread the love

बीकानेर। बीकानेर के विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ. पं. नंदकिशोर पुरोहित (पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार) को ज्योतिष महाकुंभ जयपुर मे भारत गौरव सम्मान व सिल्वर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया । डॉ.पुरोहित को यह सम्मान ज्योतिष अध्यात्म के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर दिया गया।डॉ. पुरोहित को सम्मान स्वरूप भारत गौरव सम्मान का सम्मान पत्र,स्मृति चिन्ह,व् सिल्वर लाइफटाइम अचीवमेंट का स्मृति चिन्ह शाल, दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया । डॉ नंदकिशोर पुरोहित को सम्मानित करने वालों में प्रमुख रूप से रघुनाथ धाम ज्योतिष सेवा अध्यात्म शोध संस्थान अध्यक्ष स्वामी सौरभ राघवेंद्र आचार्य, प्रदीप वर्मा न्यायाधीश व जीएस मीणा न्यायाधीश, डा‌‌.एचएस रावत, पूर्व कर्नल भारतीय सेना प्रमेश महर्षि थे ।

इस अवसर पर डॉ. पुरोहित ने राजस्थान की राजनीतिक के स्थितियां कैसी होगी आने वाले समय के अंदर भारत के अंदर राजस्थान की स्थिति क्या रहेगी और राजस्थान के ऊपर किन-किन ग्रहों का प्रभाव होगा इसके ऊपर अपने शोध विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम में पूरे भारतवर्ष से कई ज्योतिष वास्तु व आकल्ट साइंस के विषय से संबंधित कई प्रमुख विद्वानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम रघुनाथ धाम ज्योतिष एवं आध्यात्मिक शोध संस्थान के द्वारा ज्योतिष महाकुंभ 2024 जयपुर के महल रजवाड़ा रिसोर्ट में के सभागार में आयोजित किया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.