


बीकानेर। कांग्रेसी नेता रामेश्वर डूडी को बे्रन हेमरेज के चलते स्थिति नाजुक है। कुछ घंटों से लगातार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। आज सुबह डूडी को एयरलिफ्ट कर दिल्ली के मेदांता अस्पताल ले जाया गया है। इस मौके पर मेदांता हॉस्पिटल सहित एसएमएस हॉस्पिटल के टीम मौजूद रही। इससे पहले एसएमएस हॉस्पिटल से एयरपोर्ट तक ग्रीन कोरिडोर बनाया गया, यानि पूरा रास्ता खाली करवाया। शिफ्टिंग के दौरान डूडी के परिजनों के अलावा प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, मंत्री भंवर सिंह भाटी, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेन्द्र गहलोत, कांग्रेस नेता , राजेन्द्र मूण्ड सहित तमाम नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि रविवार सुबह डूडी की तबीयत खराब हुई थी। अचानक वे जयपुर स्थित अपने आवास पर बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद उन्हें मंगलम हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां स्थिति को देखते हुए एसएमएस हॉस्पिटल शिफ्ट करते हुए तुरंत न्यूरो टीम द्वारा ऑपरेशन किया गया। करीब साढ़े तीन घंटे चले ऑपरेशन में डॉक्टर्स ने ब्लड क्लॉट निकालते हुए जहां से ब्रेन डेमैज हुआ उसको रिपेयर किया गया। उसके बाद से डूडी का आईसीयू में इलाज चल रहा था। जहां स्थिति स्टेबल होने के बाद लगातार चिंताजनक बनी हुई थी। ऐसे में परिजनों की इच्छा के अनुसार डूडी को हायर सेंटर भेजा गया है।