


बीकानेर। बेरियर से गाड़ी भिडऩे पर मारपीट करने का मामला गजनेर थाना क्षेत्र में सामने आया है। लाखुसर निवासी प्रेमनाथ ने पुलिस को बताया कि 22 मई की रात को वह और उसका चालक ट्रक लेकर जा रहे थे। कोडमदेसर फांटा स्थित बेरियर से उसकी गाड़ी भिड़ गई। इसी दौरान एक कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आये लोगों ने उसके साथ मारपीट की। जबकि चालक फरार हो गया। आरोप है कि जेब में रखे 12 हजार रुपये भी निकाल लिये।