


बीकानेर। शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में गाय के साथ दुष्कर्म करने के मामले में गौभक्तों व सनातन धर्म के लोगों में रोष व्याप्त है। इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ सख्त से कार्रवाई व सजा दिलाने की मांग को लेकर गौभक्तों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर एसपी व जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। गौभक्तों ने बताया कि सनातन धर्म में गाय माता की पूजा होती है, वहीं उसके साथ इस प्रकार की घटना होने को गौभक्त व सनातन धर्म कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। जिस आरोपी ने इस कृत्य को अंजाम दिया है, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए, इसकी मांग आज की गई है। गौ भक्तों ने बताया कि घड़सीसर क्षेत्र में एक युवक ने गाय के साथ गंदी हरकत की। घटना का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चार घंटे धरना-प्रदर्शन किये, उसके बाद एफआईआर दर्ज हुई। गौ भक्तों ने बताया कि हमारी मांग है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा होनी चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति नहीं हो।