उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मियों ने मानव सेवा हेतु राशन सामग्री भेजी

Spread the love

बीकानेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के रेलकर्मचारीगण, घर से निष्कासित, निशक्तजन तथा शारीरिक रूप से असक्षम लोगों के लिये कार्य कर रही संस्थाओं के लिये राशन सामग्री भेजते रहे हैं। सोमवार को दो गाड़ियों को राशन सामग्री भर कर मुख्यालय से रवाना किया गया। साथ ही मुख्यालय परिसर में बन रहे मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का भूमिपूजन किया गया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार खाद्य सामग्री से युक्त 02 गाड़ियों को प्रधान कार्यालय में अमिताभ, महाप्रबन्धक उत्तर पश्चिम रेलवे ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों द्वारा मानव कल्याण एवं सेवा के उद्देश्य से एक संस्था ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ बनाई गई है।
श्री अमिताभ, महाप्रबन्धक ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्यों में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिए। ‘‘पल्लव-एक उम्मीद’’ संस्थान के तत्वाधान में उत्तर पश्चिम रेलवे के कर्मचारियों के सहयोग से लगभग 3 लाख रुपयों की 6700 किलो राशन सामग्री अपना घर आश्रम, बस्सी/जयपुर, नेत्रहीन संस्थान, जयपुर, पतित पावन सेवा समिति/जयपुर तथा नया सवेरा जयपुर संस्थानों को भेजे गए। इस अवसर पर मुख्यालय के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

सोमवार को ही मुख्यालय परिसर में बन रहे मल्टीपरपस हॉल और भूमिगत पार्किंग का भूमिपूजन किया गया।
इस भूमिगत पार्किंग में लगभग 200 चौपहिया वहां पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
साथ ही पार्किंग के ऊपर 12 इलेक्ट्रॉनिक चौपहिया वाहनों की चार्जिंग और निशक्तजनों के लिए पार्किंग की भी सुविधा होगी ।
भूमिपूजन में महाप्रबंधक अमिताभ के साथ श्री वेद प्रकाश, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) तथा मुख्यालय और निर्माण विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.