


बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र स्थित भुट्टों का चौराहा स्थित एक चिकन कॉर्नर में जाने से नीयत से चाकू से हमला करना, नकदी व मोबाइल छीन ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में अमरसिंहपुरा निवासी समीर पुत्र अब्दुल करीम भुट्टा ने एक नामजद सहित तीन अन्य के खिलाफ सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवादी के अनुसार घटना 30 अक्टूबर को भुट्टों का चौराहा स्थित स्टार चिकन कॉर्नर की। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके व उसके भाई बहादुर द्वारा आरोपियों को घटना स्थल पर खाने के बरतनों में पेशाब करने से मना करने पर आरोपियों ने उसे व मजरुब को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया। इस दौरान आरोपी परिवादी की जेब से साढ़े तीन सौ रुपए व उसके भाई का मोबाइल छीन ले गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपित पुरानी गिन्नाणी निवासी अरुण सोलंकी व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।