चाकूबाजी घटना : प्रशासन व परिजनों के बीच बनी सहमति, घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने

Knife incident: Consent made between administration and family members, CCTV video of incident surfaced, one dead, other injured
Spread the love

बीकानेर। बीकानेर में कल रात जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित मूर्ति सर्किल के पास चाय की स्टॉल के पास हुई चाकूबाजी में एक युवक यश ओझा की मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। कल यश की मौत के बाद उनके परिजन आज सुबह से ही मोर्चरी के आगे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोग और स्थानीय लोग धरने पर मौजूद रहे। परिजनों की मांग थी कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। आज सुबह से ही पीबीएम मोर्चरी के आगे परिजन एकत्रित हुए और धरने पर बैठ गए अब इस मामले को लेकर प्रशासन और परिजनों के बीच समझौता होने के बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कर युवक का शव परिजनों को सौंपा जा रहा है। जानकारी के अनुसार प्रशासन और परिजनों के बीच हुए समझौते में 24 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी परिवार की मांग पर समझौता हुआ है।
ये था घटनाक्रम
बीकानेर के जय नारायण व्यास कॉलोनी में गुरुवार रात दो युवक मूृर्ति सर्किल पर एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी किसी बात को लेकर किसी युवक ने बोलचाल हो गई। इसमें सामने वाले युवक ने चाकू निकालकर दोनों युवक को चाकू मारा जिसमें एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक बुरी तरह से घायल है। घायल हो पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मौके पर मृतक के परिजन पहुंच चुके है। मिली जानकारी के अनुसार गंगाशहर में रहने वाले यस ओझा नामक युवक व सुभाषपुरा का रहने वाले प्रियांशु दोनों मृति सर्किल स्थित चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे तभी किसी बात को लेकर एक युवक से बोलचाल हो गई इसी दौरान एक युवक ने चाकू निकाला कर दोनों युवकों पर वार कर दिया जिसमें यस ओझा की मौत हो गई और प्रियांशु बुरी तरह से घायल हो गया।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.