राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल: बीकानेर ब्लाॅक स्तरीय खेल स्पर्धाएं शुरू

Spread the love

बीकानेर। राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की बीकानेर ब्लॉक स्तरीय स्पर्धाओं का उद्घाटन गुरुवार को राजकीय महारानी सीनियर सेकेंड्री स्कूल परिसर में हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संभागीय आयुक्त उर्मिला राजोरिया थी। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें तथा सकारात्मक स्पर्धा रखते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए, जिससे खिलाड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
बीकानेर पंचायत समिति प्रधान लालचंद आसोपा ने कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से यह खेल मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। उन्होंने सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ लेने का आह्वान किया।
विकास अधिकारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय खेल 22 अगस्त तक 16 मैदानों में आयोजित किए जा रहे हैं। इन खेलों में बीकानेर पंचायत समिति की 52 ग्राम पंचायतों की 753 टीमों के 4175 खिलाड़ी 6 खेल स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं। इसमें महिलाओं की 171 एवं पुरुषों की 186 टीमें भाग ले रही हैं।
इससे पहले संभागीय आयुक्त राजोरिया ने ब्लॉक स्तरीय ओलंपिक का ध्वजारोहण किया और खेलों के शुभारंभ की घोषणा की। साथ ही उन्होंने खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह भाटी, जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू, एडीपीसी गजानंद सेवक, तहसीलदार दिव्या चावला, मनीषा अरोड़ा, मोहम्मद शरीफ सैयद , मोहम्मद शफी सहित विभिन्न विद्यालयों के स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.