ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह के प्रयासों से कोलायत को मिली यह उपलब्धि

Kolayat got this achievement due to the efforts of Energy Minister Bhanwar Singh
Spread the love

बीकानेर। जिले की कोलायत विधानसभा क्षेत्र में 18 फेलियर ट्यूबवेल के स्थान पर नए ट्यूबवेल बनाए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी के प्रयासों से कोलायत विधानसभा क्षेत्र में पेयजल के कुल 21 कार्य स्वीकृत करने के लिए जलदाय विभाग बीकानेर जोन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को अधिकृत किया गया है। इनमें 18ट्यूबवेल के निर्माण व कमीशनिंग तथा 3 पम्मसेट व पाइपलाइन के कार्यों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति जारी की जाएगी। इन कार्यों पर 7 करोड़ 68 लाख रुपए व्यय कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी। इनमें अक्कासर, सियाणा चारणान, खातोलाई मुलवान, चांडासर, मोटासर, झझू , दासूड़ी, भेलू, गोरो की ढाणी, खींदासर, लोहिया, समोरखी, बीठनोक, नाइयो की बस्ती, गुलाब नगर, भाटियों की ढाणी, खाखूसर और खाजोड़ा में फेलियर ट्यूबवेल के स्थान पर नए ट्यूबवेल निर्माण व कमीशनिंग का कार्य होगा। वहीं बज्जू, कोलायत व झझु में पम्पसेट व पाइपलाइन के तीन कार्य करवाए जाएंगे। इन कार्यों के लिए प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति 30 जून से पहले जारी करना अनिवार्य होगा।

Load More Related Articles
Load More By alertbharat
Load More In बीकानेर
Comments are closed.